खुदाई में निकले त्रिदेव शिव मंदिर के प्रतिष्ठा महोत्सव में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

खुदाई में निकले त्रिदेव शिव मंदिर के प्रतिष्ठा महोत्सव में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
X

कंवलियास गौतम सुराणा . कंवलियास कासोरिया रोड पर खुदाई में निकले त्रिदेव शिव मंदिर की प्रतिष्ठा महोत्सव में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा लगभग 5000 से अधिक भक्तों की साक्षी में 11 पंडितों द्वारा सजोड़े हवन यज्ञ और मंत्रो के साथ के साथ विधि विधान से शुभ मुहूर्त में मूर्ति विराजमान और प्रतिष्ठा संपन्न हुई इस दौरान हजारों लोग शिव की एक झलक पाने के लिए लालायित दिखे प्रात विजयपुर जासोरिया कासोरिया से भव्य कलश शोभा यात्रा पहुची जिसमे सेकड़ो महिलाए सिर पर कलश धारण कर नाचते गाते पहुची वही ढोलक मजीरो की थाप पर युवा झूमते नजर आये पूरा परिसर जयकारो से गूज उठा प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के बाद विशाल भंडारा प्रसादी रखी गई जिसमें संपूर्ण क्षेत्र के युवा कार्यकर्ताओं महिलाओं बालिकाओं और कंवलियास के नवयुवक मंडल के युवकों ने अपनी सराहनीय सेवाए दी वही दुर्गा शक्ति अखाड़ा की बालिकाओं की भूमिका भी सराहनीय रही आयोजन कमेटी के सभी सदस्यों ने बाहर से आए लोगों का और कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी ग्राम वासियों का युवा साथियों का आभार व्यक्त किया प्रतिष्ठा के दौरान जिले भर के सेकड़ो गावो से भक्तगण मौजूद थे

Next Story