अवैध बजरी से भरा डंपर, माइनिंग विभाग ने ठोका जुर्माना

रायला लकी शर्मा . रायला थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन परिवहन को लेकर डम्पर को डीटेन किया हे.सूचना पर पहुंचे माइनिंग विभाग के अधिकारियों ने डंपर की जांच की तो सामने आया कि डंपर चालक के पास बजरी परिवहन के लिए वैध रॉयल्टी चालान नहीं था। विभाग ने कार्रवाई करते हुए डंपर मालिक पर एक लाख एक हजार दो सौ रुपये का जुर्माना लगाया है।

Next Story