कैरियर गाइडेंस शिविर का आयोजन चारभुजा मंदिर, पुलिस लाइन में

भीलवाडा।माली सैनी कर्मचारी संस्था द्वारा कैरियर गाइडेंस शिविर का आयोजन 16 अप्रैल को सायं 8.00बजे किया जायेगा।

संस्था सचिव कन्हैया लाल माली ने बताया कि केरियर गाइडेंस शिविर का आयोजन संस्था अध्यक्ष तोताराम माली की अध्यक्षता में किया जाएगा।

अध्यापक पवन सैनी ने और अधिक जानकारी जानकारी देते हुए बताया कि माली समाज के कक्षा 10 एवं 10वीं से उच्च कक्षाओं में अध्ययनरत एवं प्रतियोगीता परिक्षाओ की तैयारियां कर रहे छात्र छात्राऔ के लिए कैरियर गाइडेंस शिविर का आयोजन चारभुजा मंदिर, पुलिस लाइन में सायं 8 बजे रखा गया है।अध्यापक भैरु लाल माली ने बताया कि शिविर में छात्र छात्राऔ के साथ माता-पिताओं एवं अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया है। अध्यापक राहुल माली ने बताया कि शिविर में कर्मचारी संस्था कि विशेषज्ञ टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन दिया जाएगा

Next Story