जल मंदिर का शुभारंभ

भीलवाड़ा बीएचएन।आचार्य तुलसी बहुउद्देशीय फाउंडेशन, टीम एटीबीएफ द्वारा "जल ही जीवन है" मिशन के अंतर्गत व्यस्ततम कलेक्ट्रेट सर्किल चौराहे पर स्थित नेकी की दीवार पर जनसेवा हेतु जल मंदिर (प्याऊ) के रूप में वाटर कुलर की स्थापना कर नवीनजल मंदिर का शुभारंभकिया गया।
आचार्य तुलसी बहुउद्देशीय फाउंडेशन के संस्थापक सुनील ढ़िलीवाल ने बताया कि आज संस्था द्वारा प्रथम जल मंदिर का लोकार्पण किया गया है। इस अवसर पर फीता काटकर जल मंदिर का शुभारंभ एडीएम (प्रथम) प्रभा गौतम एवं एडीएम (द्वितीय/प्रशासन) रामचंद्र खटीक के कर कमलों द्वारा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर टीम एटीबीएफ के देव शर्मा, मुकेश शर्मा, टेहलियानी, अर्पित बोहरा, अपुल चिप्पड़, दुर्गेश कुमार लक्षकार, नरेंद्र शर्मा, शैलेन्द्र रांका, पुष्पेंद्र लोहार, सुरेंद्र टेलर, कुंदन गुर्जर एवं उषा कुमावत आदि उपस्थित रहे।
आचार्य तुलसी बहुउद्देशीय फाउंडेशन संस्थान का यह सतत प्रयास आमजन की सुविधा एवं सामाजिक उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।