क्रिकेट प्रतियोगिता में बाबासाहेब अंबेडकर क्लब विजय

भीलवाड़ा BHNवाल्मीकि समाज की चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को सुखाड़िया स्टेडियम में हुआ । जिसमें बाबा साहब अंबेडकर क्रिकेट क्लब विजयी रही।
फाइनल मैच में बाबासाहेब आंबेडकर क्रिकेट क्लब ने खाटू श्याम क्रिकेट क्लब को 15 रन से हराया।
आयोजक महावीर गैंगट ने जानकारी देते हुए बताया कि समापन में मुख्य अतिथि के रूप में हरिसेवा धाम महामंडलेश्वर हंसाराम महाराज ,पूर्व सांसद सुभाष बहेड़िया ,संदीप बजाज चेयरमेन गोपाल राठी, मेजर राहुल जीनगर,भाजपा पूर्व जिला महामंत्री कल्पेश चौधरी, पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि भाजयुमो योगेश त्रिपाठी,मंडल अध्यक्ष भाजपा पीयूष डाड, किसान मोर्चा पूर्व मंडल अध्यक्ष भेरूलाल जाट ,सुरेश छाजेड़,एडवोकेट जसपाल भाटी,नंदकिशोर पारीक,मनीष पारीक उपस्थित थे।
समाज जनों, अतिथियों तथा आयोजन समिति ने भारतीय सेना में मेजर राहुल जीनगर को मोमेन्टो देकर भारतीय सेना में उनके वीरता पूर्वक कार्यों के लिए उनका सम्मान किया।
अतिथियों तथा आयोजन समिति ने विजेता-उपविजेता टीम को ट्रॉफी और सभी खिलाड़ियों को मैडल प्रदान किये ।पारितोषित के रूप में विजेता टीम को 21121 तथा उपविजेता टीम को 11111 रुपए प्रदान किये।मेन ऑफ द मैच प्रवीण घुसर,बेस्ट बॉलर अविनाश गौयर,मेन ऑफ द सीरिज प्रवीण घुसर रहे।आयोजन समिति में संयोजक नंदकिशोर पारीक सह संयोजक छीतर मल गैंगट, सचिव श्यामलाल बी गारू, उपाध्यक्ष महावीर गैंगट,सत्यनारायण गोयर, शिवराज सिंगोलिया, विजय जाजोट,विशाल गारू आदि उपस्थित थे।