नए परिसीमन को लेकर ग्राम खेड़ा राजपुरा के ग्रामीण यथावत सांगरिया पंचायत में ही रहने की मांग

धनोप (राजेश शर्मा) । मंगलवार को ग्राम खेड़ा राजपुरा के ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय फुलिया कलां में उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया कि ग्राम खेड़ा राजपुरा को पुनः ग्राम पंचायत सांगरिया पंचायत में ही रखा जाए क्योंकि ग्राम खेड़ा राजपुरा वर्तमान में सांगरिया पंचायत का गाँव है और नये परिसीमन में इस गाँव गो ग्राम पंचायत देवरिया में जोड़ा जा रहा है। जिसका हम सब ग्रामवासी विरोध करते है।
ग्रामीणों की मांग है कि हमे यथावत ग्राम पंचायत सांगरिया में ही रखा जावें क्योंकि 1. यह है कि हमारा गाँव सांगरिया से 1.5 कि.मी. की दुरी पर स्थित है। जबकि देवरिया ग्राम पंचायत हमारे गाँव से 07 कि. मी. की दुरी पर स्थित है। 2. यह है कि नई पंचायत मुख्यालय व हमारे गाँव के बीच खारी नदी बीच में आती हैं जिससे आवागमन में परेशानी होती है। 3. यह है कि हमारे गाँव की सहकारी समिति भी सांगरिया की है जो कि पास में पड़ती है जबकि देवरिया की सहकारी सहमति हमारे गाँव से 11 की०मी० की दुरी पर स्थित है। जिससे खाद्य सुरक्षा का लाभ लेने में समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। 4. यह है कि हमारे गाँव के पशुधन के लिये हमारे गाँव का कोई राजस्व रेकार्डडेड चारागाह भूमि नहीं हैं। हमारे सभी पशुधन सांगरिया ग्राम पंचायत की चारागाह भूमि में चरने के लिये जाते हैं। हमारा गाँव नई पंचायत में जाने के बाद हमारे पशुधन को पालने का बहुत बड़ा संकट आ जायेगा। जिससे किसानों को पशुधन रखने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। 5. यह है कि पूर्व में भी ग्राम देवरिया व हमारे गाँव खेड़ा राजपुरा के बीच में चारागाह भूमि को लेकर दो बार विवाद हुआ था उसके बाद हम दोनों गाँवों के बीच में समझौता हुआ था कि नदी को पार करके देवरिया गाँव में हमारे पशुधन नहीं जायेगें और ना ही उनके पशुधन हमारे गाँव की तरफ आयेगें। ये हमारे बीच में समझौता हुआ था। अगर हमारे गाँव को देवरिया ग्राम पंचायत में जोड़ा जाता है तो पशुधन के लिये बहुत बड़ा गहरा संकट आयेगा। 6. यह है कि हमारी पंचायत सांगरिया की ग्राम सभा हुई उस ग्राम सभा में भी प्रस्ताव लिया गया था कि खेड़ा राजपुरा को सागरिया में सर्व सम्मिति से ग्राम पंचायत में सांगरिया में ही रखा जायें जिसका ग्राम सभा का प्रस्ताव भी संलग्न है। 7. यह है कि हमारे सिंचाई के सभी तालाब व साधन व हमारी जमीनों का राजस्व रेकार्ड ग्राम पंचायत सांगरिया से ही जुड़ा हुआ हैं। जिससे सभी ग्राम वासियों का आग्रह है कि ग्राम खेडा राजपुरा को ग्राम पंचायत सांगरिया में ही रखा जावें अन्यथा जन विरोध होगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान खेड़ा राजपुरा ग्राम के सभी ग्रामवासी मौजूद रहे।