करंट से बुजुर्ग किसान की मौत

X
By - bhilwara halchal |24 April 2025 6:17 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के सोनियाणा गांव के एक किसान की खेत पर करंट लगने के बाद निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
कारोई थाने के एएसआई दयाल ने बताया कि सोनियाणा निवासी बालूराम 58 पुत्र ज्वारु सालवी गुरुवार सुबह आठ बजे खेत पर गये। जहां उन्हें डीपी से करंट लगा। इससे तबीयत बिगड़ गई। बालूराम को उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। शव को परिजन गंगापुर ले गये, जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
Next Story
