श्रद्धांजलि सभा आयोजित

भीलवाड़ा BHN
महावीर इन्टरनेशनल मीरा ने आज एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया, जिसमें हाल ही में पहलगाम में हुई दुखद घटना के मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
संस्था की प्रोजेक्ट डायरेक्टर अर्चना सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजू पोखरना ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। सभा में उपस्थित सभी महिलाओं ने दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इसके साथ ही, प्रधानमंत्री से मृतकों के परिवारों को अधिक से अधिक मुआवजा देने की भी अपील की गई।
इस अवसर पर आशा पोरवाल, निशा सोनी, उषा बिहाणी, रानी मूंदड़ा, रेखा बिहानी, प्रोफेसर एस.एल. बिहानी, चेतन झंवर, रामेश्वर मूंदड़ा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।