मजदूरी जाने को टेंपो में बैठकर गया बुजुर्ग लापता, पुलिस को दी रिपोर्ट

X
By - bhilwara halchal |28 April 2025 7:42 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। सदर थाना इलाके से एक बुजुर्ग लापता हो गया। इसे लेकर परिजनों ने पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दी है।
सांवरमल बैरवा ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि उसके काका 58 वर्षीय लादूलाल बैरवा 10 दिन पहले मजदूरी जाने के लिए टेंपो में बैठकर रवाना हुये थे, जो लौटकर नहीं आये। तलाश के बाद भी उनका पता नहीं चल पाया।
सांवरमल बैरवा ने आशंका जताई है कि उसके चाचा के साथ कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। लादूलाल को काम दिलाने के बहाने कोई अज्ञात व्यक्ति ले गया था। पुलिस मामले की जांच कर लापता लादू की तलाश कर रही है।
Next Story
