अजमेर रेंज आईजीपी ने आसींद सीओ कार्यालय का किया निरीक्षण, ली बैठक

X
By - bhilwara halchal |28 April 2025 8:04 PM IST
आसींद मंजूर. अजमेर रेंज आईजीपी ओम प्रकाश आज आसींद के दौरे पर रहे और आसींद सीओ कार्यालय पर पहुंचने पर गंगापुर सहाड़ा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोशन लाल भीलवाड़ा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन आसींद डिप्टी ओम प्रकाश सिंह ने फूलो का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया और बाद में पुलिस ने गार्ड आफ आनर दिया वही सीओ कार्यालय का निरीक्षण कर सीओ सर्कल आसींद के सभी थानों के थाना अधिकारियों की बैठक ली बाद में आसींद थाने पर पुलिस ने सम्मान में गार्ड आफ आनर दिया और थाना अधिकारी हंस पाल सिंह ने स्वागत किया ,बाद में आसींद कस्बे के सभी सीएलजी सदस्यों की बैठक ली और पुलिस की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी ली,मिडिया से रूबरू होते हुए आईजीपी ओम प्रकाश ने बताया की मौजूदा समय में युवा वर्ग नशे की ओर जा रहा हैं इससे सावधान रहना होगा.
Next Story
