किशोर को घर से बुलाकर सुनसान जगह ले गये, मारपीट की

By - bhilwara halchal |30 April 2025 7:49 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के आसींद कस्बे के एक किशोर को दो युवक बुलाकर सुनसान जगह ले गये और मारपीट कर दी। पीडि़त को उपचार के लिए आसींद अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस भी मामले की जानकारी लेने आसींद अस्पताल पहुंची है।
दीवान रणजीत से मिली जानकारी के अनुसार, शेख मोहल्ला निवासी फाजिल अहमद 17 पुत्र फरीद अहमद को बुधवार को दो युवक घर से बुलाकर अपने साथ बाइक पर सुनसान जगह ले गये। जहां फाजिल के साथ दोनों ने मारपीट की। पीडि़त को उपचार के लिए आसींद अस्पताल ले जाया गया है। सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची, जो घटना की जानकारी ले रही है। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्ष एक ही समुदाय के बताये गये हैं। अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।
Next Story
