सवाईपुर क्षेत्र में तेज अंधड़ के साथ बारिश व ओले गिरे, कई गिरे पेड़ तो कई उड़े चद्दर बिजली हुई गुल

By - bhilwara halchal |1 May 2025 8:30 PM IST
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, खरेड़, खजीना, रेड़वास, बलिया खेड़ा, गोठड़ा आदि कई गांवों में आज गुरुवार को एकाएक मौसम का मिजाज बदला और तेज अंधड़ के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रुक-रुक कर शाम तक चलता रहा, बारिश के होने से लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली, वही बारिश के साथ क्षेत्र में छोटे बेर के श आकार के ओले गिरे । वही तेज अंधड़ के चलने से कई जगह पेड़ धराशाई हो गए, वही पेड़ों व टहनियां गिरने से क्षेत्र में कहीं जगह बिजली गुल हो गई । सवाईपुर में राजेश श्रोत्रिय के नोहरे में लगे 15 लोहे के चद्दर उड़कर दूर जाकर गिरे, वही ढ़ेलाणा गांव में तेजाजी चौक में पेड़ के गिरने से रास्ता बंद हो गया । इसके अलावा भी और कहीं जगह पेड़ व चद्दर गिर गए, तथा दुकानों की बाहर लगे होल्डिंग भी उड़ गए ।।
Next Story
