नवकार महामंत्र का जाप कर गौ माता को गुड़ और चारा खिलाया

X
By - bhilwara halchal |2 May 2025 6:21 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। जैन युवा सेवा संस्थान द्वारा आज रामधाम गौशाला में संस्थान के मार्गदर्शक भूपेंद्र सिंह पगारिया के सानिध्य में गौ माता की पूजा अर्चना और नवकार महामंत्र का जाप कर गौ माता को गुड़ और चारा खिलाया गया। इस अवसर पर संस्थान के संरक्षक प्रमोद सिंघवी, भारतीय जैन संगठन के अध्यक्ष अनिल कोठारी,मंत्री अरविन्द झामड़,धर्मचन्द नंदावत, सहमंत्री टीकम खारीवाल, सुनील आंचलिया,कोषाध्यक्ष दिलीप रांका,पूर्व पार्षद सुरेश बंब ,ललित बोहरा,संदीप लोढ़ा, दर्पण लोढ़ा,अभिषेक तातेड,कार्तिक बोहरा आदि मौजूद थे
Next Story
