एनएफएसए लाभ का त्याग नहीं करने वाले अपात्र लाभार्थियों के विरुद्ध होगी कार्यवाही

भीलवाडा, । खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा के निर्देश पर 03 दिसम्बर 2024 को पूरे प्रदेश में महत्वाकांक्षी गिवअप अभियान की शुरूआत हुई जिसका व्यापक असर पूरे प्रदेश में पड़ा एवं आज दिनांक तक भीलवाड़ा जिले में लगभग 33580 लोगों ने गिवअप योजना के लाभ का त्याग किया। उल्लेखनीय है कि माननीय प्रधानमंत्री की 2014 की गैस सब्सिडी गिवअप योजना की तर्ज पर माननीय खाद्य एव नागरिक आपूर्ति मंत्री ने एनएफएसए योजना का आगाज किया जिसके तहत अपात्र लाभार्थियों जो (1) परिवार जिसमें कोई आयकरदाता हो, (2) परिवार जिसका कोई सदस्य सरकारी/अर्द्ध सरकारी/स्वायत्तशासी संस्थाओं में कर्मचारी/अधिकारी हो, (3) एक लाख से अधिक वार्षिक पारिवारिक आय हो एवं (4) परिवार में किसी सदस्य के पास चार पहिया वाहन हो (ट्रेक्टर आदि जीविकोपार्जन में प्रयुक्त वाहन को छोड़कर) निष्कासन सूची में आते हैं से अपील की है कि वे स्वेच्छा से जनहित में एनएफएसए योजना के लाभ का त्याग करें।
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि उसके बाद अपात्र पाये जाने पर नियमानुसार 27/- रुपये प्रति किलोग्राम से उनसे खाद्यान्न की वसूली की जाएगी एवं विधिक कार्यवाही की जायेगी। सरकार की मंशा साफ है कि एनएफएसए योजना में शामिल अपात्र व्यक्तियों को योजना से हटाकर एनएफएसए योजना के लाभ से वंचित गरीब परिवारों को एनएफएसए योजना में शामिल कर उन्हें संबल बनाया जाये। गिव अप योजना के तहत कुल 280 अपात्र लोगों को नोटिस जारी किया गया है।
