लाडपुरा में साबलेश्वर महादेव के महंत ने भारत को विश्व गुरु बनाना ही अग्नि तपस्या का उद्देश्य

X
By - bhilwara halchal |2 May 2025 8:55 PM IST
लाडपुरा ( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा कस्बे में भड़क नदी के किनारे पर डामटी बांध स्थित भगवान साबलिया महादेव मन्दिर पर 21 दिन की अग्नि तपस्या चल रही है। मन्दिर परिसर में पंच धूनी का समय प्रातः 11:30 से दोपहर 2 बजे तक गुरु महाराज अग्नि तपस्या का गुणगान कर रहे हैं। संत राम मुनि ने बताया कि शुक्रवार को मेरा छोटा सा नाम गुरु महाराज व भेष भगवान का दिया हुआ राम मुनि उदासीन है। हम उदासीन ऋषि मुनि परंपरा के संत हैं। 21 दिन की चल रही अग्नि तपस्या में कहू-कहू सरिता तीर उदासी बसह जहां मुनि गण सन्यासी, तपस भेज विशेष उदासी चोदह वर्ष राम वनवासी, उदासीन संत के अग्नि तपस्या सहित कई भक्ति भाव एवं क्षेत्र के धार्मिक स्थलों पर आवागमन से श्रद्धा एवं भक्ति का भाव लोगों में उत्पन्न हो रहा है।
Next Story
