रोटरी अफ़साने ग्रुप ने जीता फन अंताक्षरी का खिताब

उदयपुर, । रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मीरा की ओर से ब्लैक 27 रेस्टोरेंट में फन अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें चार टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रोटरी क्लब मीरा की अध्यक्षा प्रीति सोगानी ने बताया कि ‘रोटरी दीवाने’, ‘मस्ताने’, ‘अफसाने’, और ‘परवाने’ नामक चार टीमों में चार-चार सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विभिन्न राउंड्स थे नॉर्मल राउंड, जोड़ी राउंड, वर्ल्ड राउंड, ऑडियो विजुअल राउण्ड आयोजित किए गए। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने रंग-बिरंगे अंदाज़ में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अफसाने टीम की आस्था मुर्डिया, नवनीत कोर, डॉ. विमला धाकड़, प्रियंका कोठारी ने प्राप्त किया। ‘दीवाने’ टीम की मधु सरीन, शीतल मल्लिक , वीना सनाढ्य, मंजू सिंघवी द्वितीय स्थान पर रही। सचिव नीलम दूबे ने बताया कि प्रतियोगिता में परवाने टीम की अनिमा गोस्वामी, कविता बल्दवा, वंदना मुथा और रेणु जैन तृतीय स्थान पर रहे। टीम ‘मस्ताने’ की पुष्पा कोठारी, उर्मिला जैन, महेश्वरी भटनागर और मोनिका सिंघटवाडिय़ा को चौथा स्थान मिला। सभी टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। एक विशेष क्विज़ राउंड भी रखा गया, जिसमें मीरा मजूमदार, कविता श्रीवास्तव, सुषमा, संजू खुराना, रेखा सोनी एवं विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने पुरस्कार जीते। कार्यक्रम का सफल संचालन संयोजिकाओं - स्नेहा शर्मा, कविता श्रीवास्तव, रेखा सोनी ने किया। सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अंत में स्नेहा शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। धन्यवाद उर्मिला जैन द्वारा किया गया। सभी को मोमेंटो स्नेहा शर्मा की ओर से प्रदान किए गए तथा फेलोशिप अध्यक्षा प्रीति सोगानी एवं सचिव नीलम दुबे की ओर से दी गई। इस दौरान रोटरी मीरा की कई सदस्याएं मौजूद रही।

Next Story