भीलवाड़ा की खिलाड़ी खनक व्यास ने खेलो इंडिया कंपटीशन में ब्रोंज मेडल हासिल किया

X
भीलवाड़ा बीएचएन। राजस्थान पुलिस शूटिंग रेंज भीलवाड़ा की खिलाड़ी खनक व्यास ने खेलो इंडिया कंपटीशन में 25 मी पिस्टल शूटिंग में ब्रोंज मेडल हासिल किया, खनक व्यास पुलिस शूटिंग रेंज भीलवाड़ा में निरंतर अभ्यास रथ है जिसका वर्ष 2025 के खेलो इंडिया प्रतियोगिता में सिलेक्शन हुआ था जिसमें आज खनक व्यास ने 25 मी पिस्टल शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर पुलिस शूटिंग रेंज और जिले का नाम रोशन किया है.
Next Story