आई.टी.आई. में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

भीलवाड़ा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भीलवाड़ा एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हमीरगढ़ केम्प भीलवाडा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के उपनिदेशक (प्रशिक्षण) सुरज पंवार ने बताया कि सत्र 2025-26/27 में राज्य की समस्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में एनसीवीटी व एससीवीटी के अंतर्गत विभिन्न व्यवसायों में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय केंद्रीकृत ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया द्वारा प्रवेश के लिए आवेदन-10 मई से आमंत्रित किए गए है। इच्छुक अभ्यर्थी राज्य सरकार के एकीकृत एसएसओं पोर्टल अथवा ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है।

ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए अंतिम तिथि 10 जुलाई 2025 है। प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की आयु 01 सितम्बर 2025 को 14 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। अस्थाई मेरिट लिस्ट 15 जुलाई 2025 को जारी की जाएगी। संस्थान प्रबन्धन समिति सीटों पर संबंधित संस्थानो में संस्थान स्तर पर प्रवेश तिथि 18 जुलाई 2025 रहेगी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भीलवाड़ा एवं हमीरगढ़ केम्प भीलवाडा में स्वीकृत व्यवसायों में प्रवेश होना प्रस्तावित है।

Next Story