ईको कार हादसा, एक और घायल ने तोड़ा दम

By - bhilwara halchal |14 May 2025 7:40 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन । जिले के शक्करगढ़ थाना इलाके में पुलिया से गिरी ईको कार हादसे में घायल एक और युवक की मौत हो गई। बता दें कि इस घटना में एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई थी।
शक्करगढ़ थाने के दीवान गुलामनबी ने बताया कि शक्करगढ़- माल का खेड़ा मार्ग पर सोमवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे एक ईको कार अनियंत्रित होकर पुलिया से करीब 30 फीट नीचे बाहले में जा गिरी। हादसे में माली की झूंपडिय़ा निवासी पप्पू 15 पुत्र कालू मीणा की मौत हो गई। वहीं 5 अन्य घायल हो गये थे। इनमें से दो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि तीन को भीलवाड़ा रैफर किया गया था। इन घायलों में से शक्करगढ़ निवासी अमन 20 पुत्र महावीर कलाल ने दम तोड़ दिया। शव को परिजन जहाजपुर ले गये, जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
Next Story
