अवैध बंदूक और बारूद के साथ एक गिरफ्तार

X
By - bhilwara halchal |27 May 2025 10:14 PM IST
भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। बिजोलिया थाना पुलिस ने अवैध टोपीदार बंदूक और बारूद के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि थाने पर सुचना मिली की ग्राम सोपुरा में एक फार्म पर मोहन लाल धाकड के पास अवैध बन्दूक है । सूचना पर हेड कांस्टेबल विजय सिंह जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे । पुलिस पुलिस ने सलावटिया हाल सोपुरा निवासी मोहनलाल 45 पुत्र हीरालाल धाकड को डिटेन कर उसके कब्जे से एक अवैध टोपीदार बन्दूक और 20 ग्राम सौर (बारूद) बरामद किया। पुलिस ने मोहनलाल को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया है।
Next Story
