पैंथर का आतंक:बाड़े में घुसकर गाय के बछड़े का किया शिकार

X
By - भारत हलचल |28 May 2025 12:23 PM IST
भीलवाड़ा , जिले की तिलस्वां पंचायत के बृजपुरा गांव में मंगलवार रात एक पैंथर ने मवेशियों के बाड़े में घुसकर बछड़े का शिकार किया।
पीड़ित किसान शोभालाल धाकड़ ने बताया कि उनका मवेशी बाड़ा आबादी क्षेत्र में घर से मात्र 200 फीट की दूरी पर है। बाड़े में 5 फीट ऊंची दीवार और दरवाजा लगा है। मंगलवार रात पैंथर दीवार फांदकर बाड़े में घुसा। बाड़े में रखी 7 गायों में से एक के बछड़े का शिकार कर लिया। सुबह चारा देने के समय घटना का पता चला। इसी बाड़े में पिछले साल भी पैंथर ने दो बछड़ों का शिकार किया था।
Next Story
