खेत में दवा छिड़कते किसान युवक की मौत

X
By - भारत हलचल |1 Jun 2025 11:02 PM IST
भीलवाड़ा ।जिले के बदनौर थाना इलाके के चैनपुरा गांव में खेत में कीटनाशक के प्रभाव से एक किसान युवक की मौत हो गई।
बदनौर थाने के एएसआई इंद्रजीत सिंह ने बताया- थाना इलाके के गांव चैनपुरा में रहने वाला युवक श्रवण बागरिया पुत्र गोपीराम शनिवार शाम को गांव के ही एक किसान चतुर्भुज शर्मा के खेत पर फसलों में कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव कर रहा था।
इस दौरानन कीटनाशक की जहरीली गैस के असर से श्रवण की हालत बिगड़ गई और वह अचेत होकर खेत में गिर गया। परिजन श्रवण को आसींद अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने के कारण उसे भीलवाड़ा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर ने श्रवण को मृत घोषित कर दिया। मौत से परिवार में मातम पसर गया।
रविवार को बदनोर थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव सौंपा।
Next Story
