एमटीएम चौराहा से पांडू नाले तक जोधड़ास रोड को प्रारंभ करने की उठाई आवाज

एमटीएम चौराहा से पांडू नाले तक जोधड़ास रोड को प्रारंभ करने की उठाई आवाज
X

भीलवाड़ा । विधायक अशोक कोठारी को कार्यालय पर पटरी के पार 100 फीट रोड के निवासियों ने एमटीएम चौराहा से पांडू नाले तक व आगे जोधड़ास के रोड को प्रारंभ करने का पुन: अनुरोध किया। प्रतिनिधि मंडल ने कहा पटरी के पार की कॉलोनी में सभी मध्यम वर्गीय कामकाजी परिवार रहते हैं, जिनको फै€क्‍ट्री में शिफ्ट में कार्य करना पड़ता है। बारिश में इधर के सभी अंडरब्रिज में पानी भर जाता है। एमटीएम तिराहे से पांडू नाले तक रेलवे ने अपनी बाउंड्री बना ली है। रोड सिर्फ सिंगल चौपहिया वाहन के लिए ही हो गया है। आए दिन यहां दुर्घटनाएं हो रही है। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि कोई बड़ी दुर्घटना घटित नहीं हो, इसके लिए अति शीघ्र जनता का समाधान करवाने का कष्ट करें। कोठारी ने जिला कलेक्‍टर , नगर विकास न्यास सचिव से मोबाइल पर बात कर जनता की मांग का अति शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।

कलेक्‍टर ने कहा कि अति शीघ्र इस रोड का समाधान करवाने का प्रयत्न करेंगे। विधायक कोठारी ने आश्वस्त किया कि वे जनता के साथ हैं। जनता का कहीं अहित नहीं होने देंगे। जो मकान बीच में आ रहे हैं, उनकी वैकल्पिक व्यवस्था करते हुई उनको उचित मुआवाजा देकर इस रोड को प्रारंभ करवाने का पूरा प्रयास करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में एडवोकेट तेजेंद्र सिंह, एडवोकेट कन्हैया लाल तेली, गोवर्धन सिंह कटार जिला संयोजक कच्‍ची बस्ती, उम्‍मेद सिंह राठौड़, सुरेंद्र भंडारी, गोपाल रेगर, बाबूलाल टांक भी उपस्थित थे।

Tags

Next Story