जूनियर जिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता संपन्न

जूनियर जिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता संपन्न
X

भीलवाड़ा । बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव कल्पेश सोमानी ने बताया कि रविवार को स्थानीय संगीत कला केंद्र में जूनियर बालक एवं बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता संपन्न हुई। बालक वर्ग में रूद्र फतेहपुरिया, हिंमाशु कोली, कुणाल कोली, यशोवर्द्धन पालिवाल, करण तेली, दिशांत माली, राघव गर्ग, नमन मंत्री, दिपक कोली, अविनल अनिल एवं बालिका में भावना गांछा और रिद्धिमा अजयपाल अपने-अपने वजन वर्ग में विजेता रहे। विजेता मुक्केबाज नीम का थाना, सीकर में आयोजित राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेगें। भीलवाड़ा टीम के कोच राजेश कोली, विजय पारीक व टीम मैनेजर क्षितिज कोली होगें।

Tags

Next Story