अप्रवासी भारतीयों ने रामधाम गौशाला में की गौ-सेवा, खिलाई लापसी और दिया दान

भीलवाड़ा। श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट की प्रेरणा से बुधवार को गौशाला में अनुपम गौ-सेवा का आयोजन हुआ। शिकागो (अमेरिका) से पधारे प्रवासी भारतीय महेश चंद्र और राहुल चेचाणी ने सपरिवार गौ माता की विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने गौ माताओं को प्रेमपूर्वक लापसी और हरा चारा खिलाया। गौ-सेवा के इस पुनीत कार्य के साथ ही, उन्होंने गौशाला के संचालन हेतु 11,100 (ग्यारह हज़ार एक सौ) रुपये का महत्वपूर्ण सहयोग भी प्रदान किया। परिजनों ने इस अवसर पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि रामधाम में गौ-सेवा कर उन्हें अद्वितीय शांति और संतोष की अनुभूति हुई है। उनके बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक गायों को लापसी और हरा चारा खिलाने में सहभागिता की। इसी कड़ी में, रामधाम में ललित हेडा के सानिध्य में श्री रामचरितमानस पारायण का पाठ जारी रहा, वहीं कन्हैयालाल मूंदड़ा के सानिध्य में गीता पाठ भी अनवरत रूप से चल रहा है। यह आयोजन रामधाम में निरंतर जारी आध्यात्मिक और सेवा कार्यों का एक और प्रमाण है, जो समाज में सेवा भाव और पारंपरिक मूल्यों को सुदृढ़ करता है।

Next Story