विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया

X
आकोला (रमेश चंद्र डाड़) विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयुष्मान आरोग्य मन्दिर ( आयुष ) संगतपुरीया में वृक्षारोपण किया गया! विश्व पर्यावरण दिवस पर एक संकल्प लिया गया है कि हम सब एक पेड़ अपनी मां के नाम पर जरूर लगाएंगे! विश्व पर्यावरण दिवस 2025 की थीम ( प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना ) है! इस मोके पर नर्स मीना कुमारी मीणा ,योगा प्रशिक्षक चेतन प्रकार लोधा, परिचारक हीरा लाल बलाई ,G.S.S के अध्यक्ष बद्री लाल गुर्जर, GSS के प्रबंधक चन्द्र वीर सिंह, साहयक प्रबंधक महावीर प्रसाद जोशी ओर गांव के भी सदस्य सुभाष जोशी, सुर्य प्रकाश जोशी आदि उपस्थित रहे!
Next Story