मनराजस्वी फेडरेशन ने निर्जला एकादशी पर किया ठंडाई वितरण

मनराजस्वी फेडरेशन ने निर्जला एकादशी पर किया ठंडाई वितरण
X

भीलवाड़ा । मनराजस्वी फेडरेशन के सौजन्य से निर्जला एकादशी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में ग्यारस माता मंदिर परिसर में ठंडाई वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने ठंडाई ग्रहण कर गर्मी से राहत पाई।

फैडरेशन की डायरेक्टर मंजू राठौड़ ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसमें तन, मन, धन से सहयोग देने वाले फेडरेशन के सभी सदस्यों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक और सामाजिक आयोजनों से समाज में एकता और सेवा भाव को बढ़ावा मिलता है। यह कार्यक्रम मनराजस्वी फेडरेशन की सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो विभिन्न पर्वों और अवसरों पर ऐसे जन कल्याण कारी कार्य करती रहती है।

Tags

Next Story