डाॅ. अशोक पानगडिया की पूण्यतिथि मनाई

X
By - bhilwara halchal |11 Jun 2025 8:23 PM IST
भीलवाड़ा । शहर के सुवाणा कस्बे स्थित श्री बालूलाल पानगडिया राजकीय पंचायत समिति पुस्तकालय में प्रख्यात न्युरोफिजिशियन एवं एसएमएस मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य रहे स्वं डाॅ. अशोक पानगडिया की चोथी पूण्यतिथि ग्रामीणो ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई। ग्रामीणो ने स्वं डाॅ. अशोक पानगडिया द्वारा गांव में कराये गये विकास कार्यो एवं अन्य सामाजिक कार्याे की जानकारी उपस्थित छात्र-छात्राओ को दी। सभा के दौरान पूर्व सहायक अभियन्ता भैरू लाल चोधरी, श्री मातेश्वरी गौसेवा समिति गौशाला के व्यवस्थापक प्रकाश चपलोत, पूर्व काॅपरेटीव समिति के व्यवस्थापक लालचन्द सेन, जैन समाज अध्यक्ष सुशील चपलोत, भाजपा नेता मथुरा लाल मांदल, भैरू लाल पेन्टर, नरेन्द्र सिंह राणावत सहित कई छात्र-छात्राए उपस्थित थी।
Next Story
