पेड़ से टकराई कार, चालक घायल

X
By - bhilwara halchal |11 Jun 2025 11:00 PM IST
मंगरोप राघव। थाना सर्किल के सबलपुरा में बुधवार को एक बेकाबू कार सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई हादसे में कर चालक घायल हो गया,जिसे जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि चित्तौड़ जिले के सादास थाने के कोजिंदा निवासी नरेश 18 पुत्र ओमप्रकाश पलका अलटो कार लेकर जा रहा था कि सबलपुरा के पास कर बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में नरेश घायल हो गया।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को कार से निकलवा कर जिला अस्पताल भिजवा दिया। हादसे के कर्म की पुलिस जांच कर रही है।
Next Story
