भैंसों को पिलाने पानी खींचते प्रौढ़ की कुएं में गिरने से मौत

By - bhilwara halchal |12 Jun 2025 8:31 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के भगवानपुरा गांव के एक प्रौढ़ की कुएं में गिरने से मौत हो गई।
शाहपुरा थाने के दीवान पांचूलाल ने बताया कि भगवानपुरा, कादीसहणा निवासी भूरा 55 पुत्र कल्याण कुमावत गुरुवार दोपहर खेत पर भैंस चरा रहा था। जहां भूरा, भैंसों को पानी पिलाने के लिए कुएं से पानी खींच रहा था, तभी असंतुलित होकर वह कुएं में जा गिरा और डूबने से मौत हो गई। हादसे के दौरान परिवार के सदस्य खेत पर ही थे। ग्रामीणों की मदद से भूरा का शव बाहर निकलवाया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।
Next Story
