भाजपा सुभाष मंडल का योग प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

भीलवाड़ा। भाजपा प्रदेश व जिला नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा सुभाष मंडल द्वारा एक दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आज दिनांक 19 जून को भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित किया गया
कार्यक्रम सयोजक पुनीत प्रताप सिंह तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडल अध्यक्ष मनीष पालीवाल व कार्यक्रम जिला सहसंयोजक देवेन्द दानी के ने नेतृत्व में प्रातः 7:30 पर जिला कार्यालय पर शिविर का आयोजन किया गया जिस में योग गुरु डॉ श्रंग कुमार सुखवाल में योग से होने वाले फायदे व दैनिक जीवन मे होने वाली परिवर्तन के बारे में जानकारी देते हुए योग अभ्यास कराया इस मे शीतलीकरण आसान , प्राणायाम , सूर्य नमस्कार आदि योग का प्रशिक्षण दिया गया ।
कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी,जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, पूर्व सभापति मंजू चेचणी,पार्षद जगदीश गुजर मंडल उपाध्यक्ष भेरू लाल पारीक,प्रवक्ता दिनेश माली,मुकेश चेचाणी,शक्ति केंद सयोजक,दीपक पराशर, अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
