भाजपा नेता आत्महत्या मामले में गिरफतारी की मांग, तेली समाज ने एसपी को दिया ज्ञापन

भीलवाडा । आसीन्द के भाजपा नेता लादू लाल तेली को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले ब्याज माफियाओ की गिरफतार को लेकर तैलिक साहू राठौर समाज के प्रदेशाध्यक्ष पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट लादू लाल तेली के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एंव तैलिक साहू राठौर समाज के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट लादू लाल तेली ने पुलिस अधीक्षक को दिये ज्ञापन में कहा कि स्व0 लादू लाल तेली सीधे, सरल व सहज स्वभाव के भाजपा नेता और समाजसेवी थे। जिनको आसीन्द के ब्याज माफियाओ ने काफी समय से तंग एंव परेशान कर आतंकित कर रखा था। तथा उनकी जमीन जायदाद सभी छीन ली और आये दिन उसे डराया धमकाया जा रहा था जिससे परेशान होकर 24 मई 2025 को जहर खा लिया, जिनकी 27 मई 2025 को दौराने ईलाज मृत्यु हो गई।
समाज के प्रदेश अध्यक्ष तेली ने कहा कि आत्म हत्या से पूर्व मृतक लादू लाल तेली ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, कलेक्टर थानाधिकारी व विधायक सहित कई प्रशासनिक अधिकारियो व जनप्रतिनिधियो को ब्याज माफिया द्वारा दी जा रही धमकियो को लेकर पंजीकृत पत्र प्रेषित किये थे। एक सुसाईड नोट भी लिखा मिला।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच की जा रही हैं। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी दोषियो को गिरफतार नही किया जा रहा हैं। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष तेली ने पुलिस अधीक्षक को दिये ज्ञापन में कहा कि जिले में ब्याज खोरो का आतंक बढता जा रहा हैं आये दिन आत्महत्याओ की घटनाए बढती जा रही हैं। ज्ञापन देने के दौरान तेली समाज के प्रतिनिधि मण्डल में युवाप्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल तेली, राम लाल तेली राष्ट्रीय प्रदेश, प्रहलाद तेली प्रदेश मिडिया प्रभारी, सुखदेव तेली उपस्थित थें।
