नौगांवा धाम में सांवलिया सेठ का योगिनी एकादशी पर भव्य श्रृंगार, दर्शन को उमड़े सैकड़ो भक्त

भीलवाड़ा । श्री सांवलिया सेठ मंदिर नौगांवा धाम में योगिनी एकादशी पर भगवान का स्वर्णिम आभूषणों से भव्य श्रृंगार किया गया। भगवान के दिव्य दर्शन के लिए सुबह से शाम तक सैकड़ो भक्त उमड़े। संरक्षक डीपी अग्रवाल, चंद्रप्रकाश आगाल, कैलाश डाड, श्रवण सेन, भंवरलाल दरगढ़, सुनील नवाल, मनीष बहेड़िया सहित जिलेभर से भक्त भगवान की महाआरती में शामिल हुए। 25 जून को सुबह रामस्वरूप अग्रवाल की ओर से अभिषेक का कार्यक्रम रहेगा। ठाकुर जी को छपन्न भोग लगाया जाएगा। विश्नोई समाज पुर की ओर से संगीत संध्या होगी।
ट्रस्ट अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि पुजारी दीपक एवं आनंद पाराशर, ने श्रृंगार में अपना पूरा योगदान दिया जिसकी अनुपम छटा निहारने के लिए भक्त आतुर दिखे। मंदिर में नई व्यवस्था के तहत श्रद्धालुओं को मठड़ी का प्रसाद भी उपलब्ध कराया जा रहा है साथ ही गो परिक्रमा करने के लिए भी लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। मंदिर में जन्माष्टमी का महापर्व तीन दिवसीय कार्यक्रमों के साथ महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। वृंदावन की चल झांकियां रहेगी। श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए वाहनों की विशेष व्यवस्था की जाएगी।
