अरिहंत नगर विस्तार कॉलोनी से गोदामों को हटाने की मांग, कलेक्‍टर को सौंपा ज्ञापन

अरिहंत नगर विस्तार कॉलोनी से गोदामों को हटाने की मांग, कलेक्‍टर को सौंपा ज्ञापन
X

भीलवाड़ा। अरिहंत नगर विस्तार कॉलोनी, जो कि नगर विकारा न्यास द्वारा आवासीय प्रयोजन हेतु अनुमोदित एवं विकसित की गई है, में कुछ व्यक्तियों द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए व्यावसायिक गतिविधियों संचालित की जा रही है।

यह कॉलोनी केवल आवासीय प्रयोजनों हेतु पंजीकृत है. परंतु कुछ भूखण्ड धारकों द्वारा चारदीवारी कर टीनशेड डालकर गोदाम निर्मित किए गए हैं। इन अवैध गोदामों के कारण कॉलोनी में भारी माल वाहक वाहनों का नियमित आवागमन हो रहा है तथा असंगठित श्रमिकों का आना-जाना भी बढ़ गया है, जिससे क्षेत्र की शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

विशेष रूप से, एक भूखण्ड पर बिना वैध अनुमति के 'मातेश्वरी इंटरप्राइजेज' नामक प्रतिष्ठान द्वारा लुब्रिकेंट ऑयल का अवैध भंडारण किया जा रहा है, जिससे अग्निकांड अधवा विस्फोट की आशंका बनी रहती है। इसके अतिरिक्त, प्लॉट संख्या 104, 105 एवं 106 (पंजीकृत स्वामित्व श्रीमती लीला देवी नारायणीवाल पत्नी ओमप्रकाश नारायणीवाल) पर विशाल टिन शेड गोदाम का निर्माण किया गया है. जिससे न केवल समीपवर्ती आवासों की प्रकाश और वायु आपूर्ति बाधित हो रही है, बल्कि कॉलोनी के बच्चों का सड़क पर सुरक्षित खेलना भी असंभव हो गया है।

इसके अतिरिक्त यह भी संज्ञान में आया है कि उक्त गोदाम संचालक द्वारा जल विभाग से बिना अनुमति के अवैध रूप से जल कनेक्शन लिया गया है। कॉलोनीवास‍ियों ने ज‍िला कलेक्‍टर से संज्ञान लेते हुए आवश्यक विधिक एवं प्रशासनिक कार्यवाही की मांग की है।

Tags

Next Story