एंबुलेंस कर्मचारी प्रदेश भर में करेंगे आंदोलन

जयपुर। एम्बुलेंस कर्मचारी प्रदेशभर में आन्दोलन करेंगे। इससे पहले 2 जुलाई 2025 बुधवार को प्रदेश के सभी जिलो के पदाधिकारी जयपुर में बैठक करेंगे।
राजस्थान एम्बुलेंस कर्मचारी युनियन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि राज्य बजट घोषणा वर्ष 2025-26 प्लेसमेन्ट एजेन्सी/ठेकाकर्मी के माध्यम से कार्यरत को संविदा पर नियोजित किये जाने की व्यवस्था को चरणबद्ध रुप से समाप्त कर कार्मिक विभाग के अधीन राजकीय संस्था का गठन किये जाने की घोषणा की गई थी इसी कम में कार्मिक विभाग द्वारा दिनाक 25 अप्रैल 2025 को आदेश अनुसार सरकार के सभी विभागो द्वारा उनके अधीन लगे हुए प्लेसमेन्ट एजेन्सी/ठेकाकर्मी के माध्यम से कार्यरत कर्मचारीयो की सूचना मंगवाकर कार्मिक विभाग तक मिजवाई जा रही है लेकिन आपके विभाग द्वारा आजतक 108 व 104 एम्बुलेंस कर्मियो की सूचना एम्बुलेंस संचालक कम्पनीयों से नहीं मांगी गई है जबकि आपके विभाग द्वारा अन्य प्लेसमेन्ट एजेन्सी/ठेकाकर्मी की सूचना लेकर सरकार को दी जा रही है
शेखावत ने बताया कि 108 व 104 एम्बुलेंस कर्मियों की सूचना एम्बुलेंस संचालक कम्पनीयो से गंगावकर कार्मिक विभाग को भिजवाने के लिए 19 मई 2025 को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री व मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व परियोजना मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को राजस्थान एम्बुलेंस कर्मचारी युनियन द्वारा ज्ञापन दिया गया इसके बाद 10 जून 2025 को मुख्यमंत्री के नाम उनके ओ०एस०डी विकास पुरोहित और परियोजना मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन 13 जून 2025 प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड विकित्सा एवं स्वास्थ्य व 21 जून 2025 को जैसलमेर में मुख्यमंत्री को राजस्थान एम्बुलेंस कर्मचारी युनियन द्वारा ज्ञापन दिया गया लेकिन आजतक भी इस विषय पर हमारी मांग पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है
अतः इसी मुद्दे पर प्रदेश के सभी जिलो के कर्मचारी आन्दोलन करेगे आन्दोलन की रूपरेखा बनाने के लिए प्रत्येक जिले से 2 जुलाई 2025 को सभी युनियन पदाधिकारी बैठक करके आन्दोलन का आगाज करेंगे।
