स्पीड ब्रेकर पर कार को कंटेनर ने मारी टक्कर, बालक घायल

X
भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा-शाहपुरा मार्ग पर कमालपुरा के नजदीक ब्रेकर पर स्लो हुई कार को पीछे से कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार बालक घायल हो गया, वहीं कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।
मांडल चौकी सूत्रों के अनुसार, बनेड़ा के एक परिवार की दो महिलाओं सहित अन्य सदस्य ईऑन कार से शाहपुरा चौराहे से बनेड़ा की ओर जा रहे थे। कमालपुरा के नजदीक ब्रेकर पर कार की गति धीमी की, तभी पीछे से आये कंटेनर ने कार को टक्कर मार दी। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं 12 वर्षीय बालक समर सिंह पुत्र जोगेंद्र सिंह घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को डिटेन कर लिया।
Next Story