बाणमाता शक्तिपीठ पर दान पात्र खोला

X
By - मदन लाल वैष्णव |25 Jun 2025 4:19 PM IST
आकोला ( रमेश चंद्र डाड) । श्री बाणमाता शक्तिपीठ मंदिर परिसर में अमावस्या के अवसर पर दानपात्र खोला गया। दानपात्र से 5 लाख 96 हजार 113 रुपए राशि भेट प्राप्त हुई।
इस मौके पर कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल धाकड़ ,महामंत्री अमित जोशी ,कान्हा धाकड ,लेखाकार प्रदीप पोरवाल ,व्यवस्थापक प्रमोद धाकड़ ,धन्ना कुमावत, उमेद सिंह, घीसू सिंह ,बालू सिंह आदि भक्त मौजूद थे।
Tags
Next Story
