कॉलोनी में मिट्टी के डंपर डाल नालियां चौक की, घरों के बाहर भरा पानी, जहरीले जंतुओं का बना खतरा

भीलवाड़ा | शहर की 100 फीट रोड शारदा कॉलोनी के सामने मातेश्वरी कॉलोनी में बारिश के बाद घरों के बाहर पानी जमा हो गया। क्षेत्रवासियों का कहना है कि घरों की नालियों में कुछ लोगों द्वारा दोनों तरफ से मिट्टी के डंपर डाल बंद कर देने से यह समस्या उत्पन्न हुई है।
नगर निगम के वार्ड नंबर 68 के मातेश्वरी कॉलोनी, रुक्मणि कॉलोनी, एवरग्रीन रेजिडेंसी और तेजस विहार के साथ ही शांता कॉलोनी में नाला नहीं होने से नालियों की निकासी नहीं हो रही, वहीं नालियों की लंबे समय से सफाई नहीं हो पाई। इसके चलते नालियां चौक हो गई और बारिश के बाद घरों के बाहर पानी भर गया। यहां के वाशिंदों के साथ ही राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रात में सांप, बिच्छू सहित जहरीले जंतुओं के निकल आने के डर से बच्चों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।
क्षेत्र की महिलाओं का कहना है कि उन्होंने पार्षद भड़ाना और नगर निगम को कई बार समस्या से अवगत भी करवाया, 181 पर भी फोन कर परेशानी बताई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। जिससे आमजन में रोष व्याप्त है।
