पुर अंजुमन चुनाव समिति की बैठक संपन्न, एक जुलाई से मेम्बर शिप अभियान होगा शुरू

पुर अंजुमन चुनाव समिति की बैठक संपन्न, एक जुलाई से मेम्बर शिप अभियान होगा शुरू
X

भीलवाड़ा। अंजुमन कमेटी आम मुसलमानान पुर (अंजुमन सेवा समिति) की वर्तमान कमेटी ने चुनाव प्रक्रिया में बदलाव करने और चुनाव प्रक्रिया को सरल बनाने की नीयत से चुनाव समिति का गठन करते हुए पूर्व में मोहम्मद रफीक सिंधी को संयोजक नियुक्त किया गया था। उसी क्रम में अंजुमन चुनाव समिति पुर की बैठक चुनाव संयोजक मोहम्मद रफीक सिंधी की अध्यक्षता में गुरूवार को अंजुमन मदरसा खेल मोहल्ला में सम्पन्न हुई बैठक में चुनाव समिति के गठन के पश्चात वोटर लिस्ट तैयार करने पर विचार किया गया जिसमें यह तय किया गया कि आगामी 01 जुलाई से 31 जुलाई तक मेम्बर शिप अभियान चलाया जा कर वोटर लिस्ट तैयार की जाएगी। वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने के लिए निम्न शर्त रखी गई जिसमें पुर का स्थाई निवासी हो, जो अंजुमन में निरंतर फितरे जमा करा रहा हो, जिसकी उम्र 25 साल हो.(आधार कार्ड पेश करना होगा)। वो स्वेच्छा से चुनाव समिति द्वारा जारी रसीद बुक से 50/- रू मेम्बरशिप की रसीद कटा कर अंजुमन की वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा सकता है और वोट देने या चुनाव लडने का अधिकार प्राप्त कर सकता है। निर्धारित तिथि तक कोई भी व्यक्ति अपनी रसीद कटा कर अंजुमन कमेटी में वोटिंग का अधिकार प्राप्त कर सकता है।

रफीक सिंधी ने बताया कि यह वोटर लिस्ट एक चुनावी कार्यकाल तक ही मान्य होगी अगले चुनावी साल में फिर मेम्बरशिप फीस अदा करनी होगी। समिति ने स्पष्ट किया कि सदस्यता प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और समयबद्ध होगी। वही चुनाव की सभी प्रक्रियाएं नियमों के तहत संचालित होंगी।

Tags

Next Story