तार झाड़ियों में अटके , करंट का खतरा

तार झाड़ियों में अटके , करंट का खतरा
X

भीलवाड़ा ।शारदा कॉलोनी के सामने विश्नोई खेड़ा वार्ड नंबर 68 िद्युत पॉल को झाड़ियां व पेड़ पौधों ने जकड़ रखा है वही विद्युत पॉल के वायर भी नीचे लटक रहे हैं जिन में करंट आता है तीन-चार दिन पहले भी एक गाय को करंट लग गया था

विद्युत विभाग में इस समस्या को लेकर पांच बार कंप्लेंट कर दी फिर भी कोई सुनेने को तैयार नहीं है यहां पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है रास्ते में आने-जाने में भी दिक्कत आती है

Tags

Next Story