वारंटी गिरफ्तार

रायपुर मनमोहन त्रिवेदी । चेक बाउंस के एक पुराने प्रकरण में पुलिस ने फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में रायपुर थाने के पुलिस अधिकारी भवानी सिंह चौधरी ने बताया कि आरोपी गोपाल लाल जाट पुत्र शिवलाल जाट निवासी केमूनिया को गिरफ्तार कर गंगापुर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए। यह मामला वर्ष 2020 का है, जिसमें रामचन्द्र चौधरी द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 138 एनआई एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया गया था। आरोपी लंबे समय से अदालत में हाजिर नहीं हो रहा था, जिस पर न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

Next Story