गांगलास गांव में आयोजित शिविर में उमड़े लोग, वर्षों से अटके कार्य होने पर छाई खुशी

निंबाहेड़ा (सुरेश मेघवंशी)। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आज दिनांक मंगलवार को आसींद पंचायत समिति के ग्राम पंचायत गागलास में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पकवाड़ा 2025 का आयोजन किया गया, उक्त शिविर में सभी 17 विभागों के कार्य का संपादन किया गया है शिविर में उपस्थित हुए प्राथी रतनलाल रेगर पिता लालाराम रेगर निवासी गांगलास इनके पक्का मकान का आवासीय पट्टा नहीं था राज्य सरकार के निर्देशानुसार इनके आवेदन करवा कर निःशुल्क आवासीय पट्टा तैयार किया गया ।
शिविर प्रभारी विकास अधिकारी भंवर सिंह चारण ने ग्राम पंचायत टीम के साथ मिलकर हाथों हाथ निशुल्क आवासीय पट्टा जारी करके दिया जिससे प्रार्थी ने राजस्थान सरकार में शिविर प्रभारी का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की। इस मौके पर आसींद तहसीलदार जयसिंह , विकास अधिकारी भंवर सिंह चारण , सहायक विकास अधिकारी राजमल टेलर , प्रगति प्रसार अधिकारी पूनम कुमारी , सरपंच रामनिवास कुमावत , ग्राम विकास अधिकारी नेमीचंद शर्मा , कनिष्ठ सहायक चंद्र प्रकाश टेलर , ब्लॉक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन के रामलाल गुर्जर पटवारी दीपा चौधरी , परमेश्वर कुमावत गोपाल लाल गुर्जर, कैलाशचंद्र बैरवा सहित पीएचडी ,विद्युत विभाग पशुपालन विभाग ,पंचायती राज विभाग पेंशन और सत्यापन विभाग सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे ।