मंगरोप इलाके में बारिश -नोहरे की दीवार गिरने से गाय-भैंस की मौत, दो तालाब छलके, मंगरोप मार्ग बंद

मंगरोप इलाके में बारिश -नोहरे की दीवार गिरने से गाय-भैंस की मौत, दो तालाब छलके, मंगरोप मार्ग बंद
X

मंगरोप राघव सोमानी। मंगरोप क्षेत्र में बारिश का दौर जारी है। इस बीच, स्वरुपगंज में एक नोहरे की दीवार गिरने से मलबे में दबकर एक गाय व भैंस की मौत हो गई। वहीं सबलपुरा व भोली तालाब छलक गये। इसके चलते मंगरोप रूट भी बंद हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, स्वरुपगंज में पंचायती नोहरे के पास रतनी पत्नी स्व. रामचंद्र सैन का नोहर स्थित है। नोहरे की पक्की दीवार बारिश के चलते बुधवार को ढह गई। दीवार के मलबे में दबकर एक गाय व भैंस की मौत हो गई। दीवार अस्सी फीट लंबी और दस फीट ऊंची थी। वहीं मृत गाय की कीमत 20 व भैंस की कीमत 50 हजार रुपये बताई गई है।

उधर दूसरी और तेज बारिश के चलते मंगरोप क्षेत्र के सबलपुरा व भोली के तालब भी लबालब हो गये। पानी सडक़ पर बहने से मंगरोप मार्ग पर आवागमन बंद हो गया। वहीं भोली के पास ही लोडकीया का बाहला भी तेजी से बह रहा है, जिससे गांव भी टापु बना हुआ। वहीं आसपास के कही घरों में पानी भर गया है । कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचने की सूचना है।

Next Story