बारिश से मंगरोप बायपास का पुल बहा

X
By - bhilwara halchal |3 July 2025 12:39 PM IST
मंगरोप राघव। मंगरोप-भीलवाड़ा को जोडऩे वाले बहाले पर बना पुल बुधवार को हुई तेज बारिश के चलते बह गया।
ग्रामीणों ने बताया कि मंगरोप-भीलवाड़ा मार्ग पर स्थित बाहले पर बालेश्वर महादेव मंदिर के पिछे श्मशान घाट के पास लगभग दस वर्ष पुराना पुल था। यह पुल मानसुन की पहली ही तेज बारिश में बह गया। पुल बहने से मंगरोप का अन्य गांवों से संपर्क कट गया। वार्ड पंच राहुल खटीक ने इस पुल को शीघ्र ही बनाने की मांग की है।
Next Story
