हाथी भाटा आश्रम स्वागत द्वार का लोकार्पण

हाथी भाटा आश्रम स्वागत द्वार का लोकार्पण
X

भीलवाड़ा । मंगलपुरा वार्ड नं 1 स्थित हाथी भाटा आश्रम में भक्तों और जन सहयोग से निर्मित भव्य स्वागत द्वार का आज भडलिया नवमी के शुभ अवसर पर लोकार्पण किया गया। आश्रम के महंत संतदास महाराज के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में भीलवाड़ा के प्रमुख संतों और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में महामंडलेश्वर हंसराम महाराज, महंत बाबूगिरी महाराज, महंत बनवारी शरण काठीया बाबा, महंत मोहन शरण महाराज, ओम सांई राम जैसे प्रतिष्ठित संत उपस्थित थे। नगर परिषद की पूर्व चैयरमैन मधु जाजू, पूर्व चैयरमैन ओम नराणीवाल और नगर निगम चैयरमैन राकेश पाठक ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह कटार, भीलवाड़ा ट्रांसपोर्ट यूनियन अध्यक्ष विश्व बंधु सिंह राठौड़, पार्षद रामसिंह, लक्ष्मी लाल तिवाड़ी, सीताराम सोनी (एडवोकेट), भैरु लाल जाट (लक्ष्मीपुरा) सहित मंगलपुरा गांव के गणमान्य नागरिक डालु जाट, उदयराम जाट, गणपत सिंह, जगदीश नाथ, गोपाल जाट, मनफुल जाट, बद्री रेबारी, मुकेश रेबारी, बद्री जाट, दिनेश माली, दुर्गा शंकर शर्मा एवं आश्रम से जुड़े गांव पांसल, लक्ष्मीपुरा के समस्त भक्तगण भी कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी उपस्थित लोगों ने स्वागत द्वार के निर्माण के लिए आश्रम और जन सहयोग कर्ताओं को बधाई दी और मंगलपुरा क्षेत्र के विकास में इस द्वार को एक महत्वपूर्ण कदम बताया। संतों ने अपने प्रवचनों में सामाजिक समरसता और सेवा भाव पर जोर दिया। यह लोकार्पण कार्यक्रम मंगलपुरा और आसपास के इलाकों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

Tags

Next Story