मजदूर भागुराम को निजी अस्पताल में मिली निःशुल्क ऑपरेशन की सुविधा

भीलवाड़ा । पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र नेगड़िया ब्लॉक आसींद में में आयोजित स्वास्थ्य शिविर के दौरान भागुराम बलाई पुत्र हजारीलाल (उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम साबड़दा, पंचायत नेगड़िया) ने अपनी स्वास्थ्य संबंधी संघर्ष व दर्द से राहत की प्रेरक कहानी साझा की।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी. पी. गोस्वामी के अनुसार भागुराम एक मेहनतकश मजदूर हैं, जो रोज़दारी कर अपने आठ सदस्यीय परिवार का भरण-पोषण करते हैं। पिछले कुछ समय से वे पेट दर्द की गंभीर समस्या से जूझ रहे थे। आर्थिक स्थिति कमजोर होने से वे केवल अस्थायी उपचार ही ले पा रहे थे।
उन्हें जब स्थानीय एएनएम आशा बैरवा ने देखा, तो उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आसींद में जांच की सलाह दी। जाँच में सामने आया कि उनकी किडनी में 3-4 मिमी की पथरी है, जिसके लिए ऑपरेशन आवश्यक था। ऑपरेशन के खर्चे की चिंता से वे इलाज बीच में छोड़ लौट आए।
कुछ समय बाद जब पीड़ा असहनीय हो गई, तो एएनएम ने पुनः संपर्क कर उन्हें बताया कि वे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र हैं और इस आधार पर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना के तहत उन्हें किसी भी पंजीकृत निजी अस्पताल में निःशुल्क इलाज मिल सकता है।
इस सलाह और सहयोग के बाद भागुराम ने बृजेश बांगड़ मेमोरियल हॉस्पिटल, भीलवाड़ा में योजना के अंतर्गत भर्ती होकर जांच करवाई, जिसमें मूत्राशय में 8.6 मिमी की पथरी पाई गई। दूरबीन विधि से उनका सफल ऑपरेशन किया गया और वे पूरी तरह स्वस्थ हो गए।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय शिविर में अपनी कहानी साझा करते हुए भागुराम ने कहा कि - “सरकार की इस योजना ने मुझे नई ज़िंदगी दी। अगर यह निःशुल्क सुविधा नहीं मिलती, तो शायद मैं आज भी दर्द झेल रहा होता। मैं मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा, चिकित्सा विभाग, एएनएम आशा बहन व पूरे स्टाफ का तहेदिल से आभार प्रकट करता हूँ।