अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद किसान की मौत

X
By - bhilwara halchal |4 July 2025 6:30 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के करेड़ा थाना इलाके में खेत पर अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद किसान की मौत हो गई।
करेड़ा थाने के दीवान चेतन ने बताया किआमदला निवासी लेहरू पुत्र मोहननाथ योगी सबलपुरा क्षेत्र स्थित खेत पर कृषि कार्य कर रहा था। जहां लेहरु की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे गंगापुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। इसके चलते शव करेड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मौत के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।
Next Story
