ट्रैक्टर चोरी का फरार आरोपित एक साल बाद पकड़ा गया

X
By - bhilwara halchal |4 July 2025 8:30 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। गंगापुर पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के मामले में एक साल से फरार आरोपित को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि सहाड़ा निवासी महेंद्र पुत्र पारसमल सुराणा ने जुलाई 2024 को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि सांगास चौराहे के पास महेंद्र पारस होटल उसका ट्रैक्टर रात्रि के समय चोर चुरा ले गये। इस मामले में भगवती लाल उर्फ लोकेश, चेतन वैष्णव, राजकुमार जाट, भैंरूलाल गुर्जर, बबलु वैष्णव व भरत बैरागी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया गया था। जबकि कानपुर, शंभुगढ़ निवासी मस्तराम पुत्र महावीर वैष्णव फरार चल रहा था। यह आरोपित महाराष्ट्र व गुजरात में फरारी काट रहा था, जिसकी कल भीलवाड़ा आने की सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत के आदेश से जेल भिजवा दिया।
Next Story
