नही सुन रहा प्रशासन ग्रामीण परेशान

बनेड़ा पंचायत समिति भीलवाडा तहसील के खेडलिया पंचायत के कालसांस के सामाजिक युवा कार्यकर्ता दीपक गुर्जर ने बताया कि भीलवाड़ा जिला मुख्यालय से मात्र 10 किलोमीटर दुरी पर स्थित हमारा गांव कालसांस है I राजस्थान सरकार अपनी विकासकारी योजनायें को गाँव, ढाणी- ढाणी तक पहुँचना का प्रयास कर रही है दूसरी और विकास को तरसता गाँव कालसांस गाँव में घुसने से लेकर गाँव के बाहर निकलने वाले रास्तो में पानी भरा हुआ है गाँव में जाने वाला मुख्य रास्ता है जिसमे अभी तालाब कि तरह पानी भरा हुआ है पानी की निकासी नही होने से पानी सड़क पर भरा हुआ है I जिससे गंदगी फेल रही है और बीमारियाँ बढ़ रही है बच्चे बीमार हो रहे है I पैदल व मोटरसाइकिल वाले राहगिर फिसल रहे है I और स्कुल आने जाने वाले बच्चे का पैदल निकलना मुस्किल हो रहा है I जिससे ग्रामवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पंचायत प्रशासन इस और कोई ध्यान नही दे रहा है | पंचायत प्रशासन की अकर्मण्यता से लोगों में आक्रोश है जल्दी ही समस्या का समाधान नही किया तो ग्रामवासियों द्वारा आन्दोलन किया जाएगा I जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी I जल्द ही समस्या का समाधान करवाकर ग्रामवासियों को राहत प्रदान करावे I