People troubled by humidity in Bhilwara: भीलवाड़ा में उमस से लोग परेशान

X
भीलवाड़ा में रविवार को तेज बारिस के अलर्ट के बाद भी बारिस तो नहीं हुई उलटे लोग उमस से लोग परेशान हैं। तेज बारिस नहीं होने से गर्मी के साथ उमस भी बढ़ गई है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
मौसम बार-बार दगा दे रहा है. भीलवाड़ा में रविवार को झमाझम बारिश और उमस से राहत की आस थी पर दिन भर लोग उमस भरी गर्मीसे परेशान रहे. हालांकि कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश हुई पर इससे उमस और बढ़ गयीहालांकि, मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटो में बारिश का अनुमान जताया है, जिससे उमस से राहत मिलने की उम्मीद है।
Next Story